शिक्षक की हुई संदिग्ध मौत,परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस चौकी में हुई मौत

 

बैतूल मप्र l पुलिस हिरासत में एक  शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और गंज पुलिस को युवक की मौत का जिम्मेदार बता रहे है  और पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग कर रहे है मृतक लल्लू गंज थानाक्षेत्र के विनोबा नगर का रहने वाला था l

मंगलवार की दोपहर को गंज पुलिस थाने में मृतक युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का कहना है की युवक लल्लू माथनकर शिक्षक को गंज पुलिस ने चोरी के आरोप में चार दिन पहले लेकर आई थी इसके साथ और अन्य चार लोगों को भी चोरी के मामले में लाया गया था सभी पुलिस चौकी में रखा गया था l लल्लू की मौत की सूचना पुलिस ने ही परिजनों को दी थी l

मृतक  लल्लू की बहन सरिता बारस्कर ने बताया की वह दो तीन दिन थाने में मिलने गई थी लेकिन उसे मिलने नही दिया गया था और आज  मंगलवार को लल्लू की  मौत  की खबर मिली  l मृतक के बड़े भाई अजबराव माथन कर ने बताया की उसका भाई लल्लू को एक चाय की दुकान पर से दो पुलिस वालों ने लेकर गए थे उसके बाद से कोई खबर नहीं थी और आज पुलिस वालों ने घर जाकर सूचना दी की लल्लू की मौत हो गई है जिला अस्पताल में है l

इस पूरे मामले में गंज थाना प्रभारी एबी मार्शकोले ने बताया की पुलिस चौकी थाने  में  लल्लू माथनकर को नही लाया गया था कुछ दिन पहले कुछ चोरों को पूछताछ के लिए लाया गया था जिन्हे छोड़ दिया गया था l सुबह सूचना मिली की जिला अस्पताल में रात में किसी व्यक्ति ने लल्लू माथन कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी l मामले की जांच की जा रही है l

मृतक के परिजनों ने एस डीओपी श्रष्टि भार्गव से मिलकर मामले की जांच करने की बात कही है और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है l