फिल्म धाकड़ में ब्लैक कमांडो की भूमिका निभा चुके सूर्यांश ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हासिल किया गोल्डमेडल 

 

बैतूल l पुणे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल कराटे मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में बैतूल जिले के ग्राम मलकापुर के सूर्यांश वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को फाइनल राउंड में हराकर अपने नाम गोल्ड मेडल हासिल किया इस प्रतियोगिता में नेपाल भूटान बांग्लादेश भारत के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था जब 17 तारीख को रात्रि 8:00 बजे सूर्यांश अपने गांव पहुंचे तब सभी ग्राम वासियों ने मिलकर सरपंच सचिव उप सरपंच एवं सभी ग्राम वासियों ने बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ सूर्यांश का स्वागत सम्मान किया और बैतूल जिले के एसपी  सिमाला प्रसाद ने मुलाकात कर सूर्यांश को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है इसके साथ ही खेल युवा कल्याण विभाग की सम्मानीय डी एच ओ मैडम ने भी  बधाई और शुभकामनाएं दी है पूर्व में भी सूर्यांश ने राज्य और राष्ट्रीय लेवल पर भी प्रतियोगिता में भाग ले कर के अपने नाम गोल्ड मेडल हासिल किए हैं कराटे के कोच महेंद्र सोनकर जी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में सूर्यांश ने अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया और पिता श्रीकांत वर्मा कराटे कोच आर डी पब्लिक स्कूल के माध्यम से भी यह इस मुकाम तक पहुंचे पूर्व में कंगना राणावत की फिल्म धाकड़ में भी सूर्यांश ने ब्लैक कमांडो का रोल निभाया है इसके साथ ही श्री पंडित दिनेश खांडेकर जी के द्वारा तबला का प्रशिक्षण करीब 8 साल से लगाता प्राप्त करते हुए प्रभाकर की भी डिग्री हासिल कर चुके सूर्यांश के इस सारी उपलब्धियों के कारण इनके ग्राम वासियों इनके गुरुजनों और सभी चाहने वालों में हर्ष का माहौल है और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है