गन्ना किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, शुगर मिल ने बढ़ाए दाम

गन्ना किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, शुगर मिल ने बढ़ाए दाम
बैतूल। जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने बड़ी साैगात दे दी है। 25 फरवरी से मिल गेट पर गन्ना की खरीदी अब 360 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। वर्तमान में किसानों से गन्ना की खरीदी 350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। सोहागपुर सापना डेम के पास स्थित श्रीजी शुगर एंड पावर प्रा लिमिटेड के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मिल प्रबंधन के द्वारा 25 फरवरी से मिल गेट पर गन्ना की खरीदी की दर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दी जाएगी। इसके साथ ही आठ मार्च से किसानों को गन्ने के प्रति क्विंटल दाम 370 रुपये प्राप्त होंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा सभी किसानों से गन्ना की खरीदी की जाएगी। इस कारण वे औने-पौने दामों पर किसी को गन्ना का विक्रय न करें। किसानों को सुविधा देने के लिए ही प्रबंधन के द्वारा दाम बढ़ाए जा रहे हैं। किसान धैर्य पूर्वक ही गन्ना की कटाई नियोजन के अनुसार मिल से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही करें।