सुधाकर पवार बने बैतूल भाजपा जिलाध्यक्ष
सुधाकर पवार बने बैतूल भाजपा जिलाध्यक्ष
बैतूल मप्र l लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है सुधाकर पवार को बैतूल का भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है l भाजपा मप्र संगठन चुनाव 2024 के अंतर्गत जिलाध्यक्ष का निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक सेजवलकर की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमे बैतूल भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार को बनाया गया है अभी तक बबला शुक्ला जिलाध्यक्ष की कमान संभाले हुए थे l सुधाकर पवार को जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद उन्हें ईष्ट मित्रों सहित भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई देने का सिलसिला जारी है l बैतूल बाजार नगर से जिले को दूसरी बार भाजपा का जिलाध्यक्ष मिला है पहली बार जितेंद्र वर्मा को बनाया गया था जिनका कार्यकाल 2006 से 2010 तक रहा और अब दूसरी बार सुधाकर पवार को नगर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है l जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद पूरे नगर में खुशी की लहर है भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में पटाखे फोड़कर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है l श्री पवार पूर्व में बैतूल बाजार नगर परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके है साथ वे अभी भाजपा जिला महामंत्री भी थे l