प्रेम प्रसंग के चलते की थी छात्र की हत्या ,पुलिस ने 6आरोपियों को किया गिरफ्तार


24 घंटे मे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे मुलताई पुलिस को मिली सफलता

मुलताई ✍️ विजय खन्ना

थाना क्षेत्र के मासोद पुलिस चौकी अंतर्गत शामिल ग्राम सिरडी से सहनगांव रोड पर खेत की मेड़ पर गुरुवार को मिले छात्र के शव के प्रकरण में छात्र की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते किए जाने का खुलासा  हुआ है पुलिस ने छात्र की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को  गिरफ्तार किया है जिसमें पांच आरोपी बाल अपचारी है। गौरतलब है कि ग्राम गौना निवासी 17 वर्षीय नाबालिग छात्र को बुधवार रात में फोन आया था और वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए घर से निकला था लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा गुरुवार सुबह छात्र का शव सहन गांव रोड पर किसान अंबादास के खेत की मेढ पर पड़ा मिला था घटना की सूचना पर थाना मुलताई की पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान छात्र के गले पर चोट और खरोच के निशान होने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने के संदेह के चलते पुलिस ने जांच प्रारंभ की ।पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी महोदय  नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन  में पुलिस टीम ने प्रकरण का खुलासा कर  24 घण्टे के अंदर ही हत्या में शामिल 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। शुक्रवार को पुलिस थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीओपी नम्रता सोधिया ने बताया  नाबालिग छात्र गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था,। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को रिश्तेदारी में भिजवा दिया था।, लेकिन इसके बाद भी छात्र फोन करके लड़की से बात करता था। लड़की ने यह बात अपने एक अन्य मित्र को बताई थी. जिसके बाद लड़की के मित्र ने मृतक को फोन पर समझाया था कि वह लड़की से बात ना करे लेकिन इसके बाद भी मृतक नहीं मान रहा था जिसके बाद मामले में आरोपी रुपेश पिता भाऊंराव धोटे (34 साल) निवासी मंगोनाखुर्द ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर प्रतीक्षालय पर छात्र की तार से गला घोट कर हत्या कर दी थी और बाद में उसका शव उठाकर सहनगांव के पास एक खेत में फेंक दिया था। मामले में यह बात भी सामने आई थी कि छात्र से युवती द्वारा फोन पर बात कर  अपने दूसरे मित्र अपचारी बालक से मिलने को कहा गया युवती के कहने पर अपचारी बालक द्वारा छात्र को फोन करके रात में मिलने के लिए बुलाया जहाँ उसकी हत्या कर दी गई, मामले में रूपेश धोटे को छोड़कर अन्य सभी 5 बाल अपचारी हैं। पुलिस द्वारा हत्या में शामिल सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सभी आरोपियों के खिलाफ  धारा 302, 120बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए तार व मोटरसाइकिल और मृतक के मोबाईल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

अंधे कत्ल का खुलासा करने में थाना प्रभारी  सुश्री प्रज्ञा शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वसंत आहके, उप निरीक्षक अमित पवार, प्रधान आरक्षक  देवेन्द्र प्रजापति,  अंकित अग्निहोत्री, आरक्षक अविनेश, शिवराम परते, आर. मेहमान शाह, पुष्पराज,  सत्येन्द्र,  संजय बैन, चालक आरक्षक. सेवाराम पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।