विद्यार्थी परिषद की मांग मेंन रोड से महाविद्यालय तक हो सड़क निर्माण

विद्यार्थी परिषद की मांग मेंन रोड से महाविद्यालय तक हो सड़क निर्माण
सड़क निर्माण के संबंध में जल्द व उचित निराकरण नहीं होने कि दशा में विद्यार्थी परिषद चरण बद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन कि होगी
भैंसदेही/नगर के शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण कराने सौंपा ज्ञापन नगर मंत्री आयुष राठौर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से सड़क का निर्माण कराने को लेकर मांग उठाते आ रहा है परन्तु इतने गंभीर विषय को लगातार नजर अंदाज किया जाते रहा है वहीं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पियूष वाघमारे ने बताया कि वर्तमान में जो महाविद्यालय छात्र छात्राओं को आने लिए जो सड़क है वह नवापुर गांव के बीच से होकर गुजरती है जिससे विद्यार्थियो को विभिन्न समस्यायों का सामना करना पड़ा है परिषद के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क निर्माण का कार्य प्रमुखता एवं जल्द से जल्द प्रारंभ कराने का ज्ञापन सौंपा है जिससे कि आवागमन सम्बंधित समस्या का स्थाई समाधान जल्द हो सके यदि सड़क निर्माण के संबंध में जल्द व उचित निराकरण नहीं होने कि दशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरण बद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन कि होगी वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पियूष वाघमारे भाग संयोजक प्रफुल्ल पाल नगर अध्यक्ष अक्षय खाड़े नगर मंत्री आयुष राठौर महाविद्यालय अध्यक्ष हिमांशु राठौर, आशुतोष राठौर, निखिल पांडे,हिमांशु मस्की ,शैखर सोनी,शिवानी घोरे,वंदना विश्वकर्मा, पल्लवी धोटे, रोशन मकोड़े,सुजल राठौर आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे