*आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें- श्री परतें*,
*अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित* 
 

भैंसदेही नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 पार्षद पदों के लिए जिसके कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद भैंसदेही के सी परतें ने बताया कि  22 जून 2022 को जितने भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे। उनके नाम वापसी उपरांत प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए ,प्रतीक चिन्ह आवंटित उपरांत नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद हेतु कुल 37 अभ्यर्थि शेष बचे है उनको सूचना देकर अनुविभागीय कार्यालय में जो चुनावी प्रक्रिया अपनाई जाना है जिसमें वही लेखा, आदर्श आचरण संहिता और अन्य  सामग्री उपलब्ध करवाई गई है और निर्देश देकर पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया ताकि किसी प्रकार निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न ना हो शांति पूर्ण रुप से कानून व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था और पार्षद पदों जो निर्वाचन होने जा रहा है उसके लिए बैतूल से ईवीएम मशीन भी प्राप्त हो चुकी है भैंसदेही में दूसरे चरण में मतदान होने जा रहे हैं जिसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बैठक में एसडीओपी शिव बोहित, समस्त पार्षद प्रत्याशी, राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ता, पत्रकार गण मौजूद रहे।