माइनिंग अधिकारी,जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित बिजली विभाग के दो जे ई को मुख्यमंत्री ने मंच से किया सस्पेंड 

 

अनिल वर्मा 

 

बैतूल मप्र l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  शुक्रवार को बैतूल जिले के भीमपुर जनपद में कुंड बकाजन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान हितलाभ कार्यक्रम में पन्हुचे  थे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीखे तेवर में दिखाई दिए l कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने मंच से जिले के चार अधिकारियों की अपने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया l जिसमे जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एके तिवारी, बिजली विभाग के साईखेडा के जे ई और चिचोली के जेई पवन बारस्कर शामिल है l मुख्यमंत्री ने कहा की अब गड़बड़ करने वाले नही बचेंगे अब राज जनता का चलेगा अब नया जमाना आएगा कमाने वाला खाएगा और लूटने वाला जाएगा l भ्रष्टाचारी और लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं होगी l

देखें वीडियो


ग्राम निशाना में विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज 

मध्यप्रदेश के अधिसूचित क्षेत्र के 89 ब्लॉक में  पेसा एक्ट लागू किया गया है जिसके अधिकारों की जानकारी देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले की भीमपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली नांदा ग्राम पंचायत के ग्राम निशाना पंहुचे और निशाना,  चौथ खेड़ा के ग्रामीणों के साथ विशेष ग्राम सभा ली l मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से कुंडबकाजन् पन्हुचे वन्हां से कार के काफिले के साथ ग्राम सभा स्थल निशाना पन्हुचे l 

ग्राम निशाना में एक बदरगद के पेड़ के नीचे विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था l जंहा करीब 5 सौ ग्रामीण मौजूद थे l ग्राम सभा में पन्हुचे मुख्यमंत्री का स्वागत ग्राम सभा के अध्यक्ष ने पुष्प माला से किया l विशेष ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्रामीणों को पेशा एक्ट के अधिकारों की जानकारी दी l और कहा की अब सरकार भोपाल से क्यों चले गांव की चौपाल से चलना चाहिए अब जल जमीन जंगल का अधिकारी आदिवासी भाई और बहनों को दे दिया है l अब आदिवासी भाई अपने जंगल की उपज तेंदू पत्ता और महुआ गुल्ली की खरीदी बिक्री भी ग्राम सभा के माध्यम से कर सकेंगे l जमीन के अधिकार के बारे में भी मुख्यमंत्री ने कहा की हर साल  ग्राम सभा की बैठक में ही फारेस्ट के बीट गार्ड पटवारी पूरा लेखा जोखा लेकर आएंगे जिसमे जमीन मालिक को खसरा नक्सा बी वन की नकल दी जाएगी l ग्राम सभा के पास अब  शराब की दुकान रखने या हटाने का अधिकार भी होगा l साथ ही अब गांव के छोटे मोटे झगड़े की रिपोर्ट थाने में नहीं होगी ग्राम सभा में ही सुलझा ली जाएगी l

इस विशेष ग्रामसभा में मुख्यमंत्री के साथ  कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, सांसद डी डी उई के, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे,  कलेक्टर अमनबीर सिंह, आईजी दीपिका सूरी, एसपी सिमाला प्रसाद भी मौजूद रहे l

मुख्यमंत्री ने दी सौगात


कुंड बकाजन में आयोजित संभाग स्तरीय  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हितलाभ कार्यक्रम आयोजित किया गया था l विशेष ग्राम सभा मेंशामिल होकर मुख्यमंत्री यन्हा पन्हुचे थे l जंहां उन्होंने ग्रामीण इलाको के लिए कई सौगात दी मुख्यमंत्री ने कहा की  मेंढा जलाशय की ऊंचाई बढ़ाने का फैसला किया है जिससे साढ़े चार हजार हेक्टेयर ज्यादा जमीन में सिंचाई बढ़ जाएगी इसलिए मेंढ़ा डेम की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाएगी l ग्राम बकाजन से भीमपुर मार्ग पर पड़ने वाली नदी पर ब्रिज की मांग आई है अगले बजट में यह ब्रिज बनाने का काम शामिल कर लिया  जाएगा साथ ही चिचोली से भीमपुर तक सड़क चौड़ीकरण भी किया जाएगा l बिजली की समस्या से बचने के लिए ग्राम पाक रैय्यत में 132 केबी का सब स्टेशन 80 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा l तब तक वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए चिचोली से भीमपुर तक 22 किलोमीटर 33केवी की लाइन डाली जाएगी जिसका काम चालू है जोकि 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा l 


 मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हित लाभ वितरण कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख रूप से हेमंत खंडेलवाल, सांसद डी डी उई के, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, कृषि मंत्री कमल पटेल, महेंद्र सिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे  मौजूद रहे l