शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आयोजित हुआ विशेष व्याख्यान*

 

*विद्यार्थियों को दी जीएसटी की जानकारी*

 

भैंसदेही उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा   शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही को क्वालिटी लर्निंग के रूप में चयनित किया गया है। विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना  के अंतर्गत संचालित इस योजना में महाविद्यालय में अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में वाणिज्य विभाग द्वारा  विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि व्याख्यान का शीर्षक ' जीएसटी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं ' था। व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सारंगपुर जिला राजगढ़  के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिलीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहें।

 

 वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस व्याख्यान में डॉ गुप्ता ने विद्यार्थियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने जीएसटी से पहले प्रचलित कर प्रणाली, जीएसटी के अंतर्गत कर निर्धारण एवं संग्रहण की प्रक्रिया तथा इस क्षेत्र ने रोजगार की संभावनाओं के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय परिवार की ओर से आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीलिमा धाकड़ ने विषय विशेषज्ञ का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुकेश ससत्या तथा आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र श्री कालूराम कुशवाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहयोग सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र श्री रविंद्र सिंह शाक्यवार ने प्रदान किया।