जन संवाद कार्यक्रम में एसपी ने शिकायतों का किया निवारण
पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम सेलगांव थाना सांईखेडा में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
बैतूल l बुधवार को थाना सांईखेडा अंतर्गत ग्राम सेलगांव पंचायत भवन में जन संवाद तथा शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया l जिसमें पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा ग्राम सेलगांव एवं आसपास के क्षेत्रों की शिकायतों की सुनवाई कर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा बीट प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जमीनी संबंधी शिकायतों में आवेदक एवं अनावेदक पक्षों को समझाईश देकर शीघ्र प्रतिबंधात्मक, बाउण्डओवर की कार्यवाही करने, अवैध अतिक्रमण हटाने संबंधी शिकायतों पर संबंधित विभाग को पत्राचार कर उचित निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र के स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा कर उनकी स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है,
इसके अतिरिक्त स्थानीय लडकों को पुलिस भर्ती की तैयारी करने हेतु उन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रेरित किया गया है। ग्रामवासियों की शिकायत पर शासकीय स्कूल सेलगांव के सामने तेज गति से वाहन चलने पर गतिअवरोध बनाने के निर्देश दिये गये, सायबर सेल प्रभारी राजेंद्र राजवंशी द्वारा सायबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सायबर अपराध व सोशल मीडिया पर किस प्रकार अपराध घटित होते है उनके क्या दुष्परिणाम होते है और उनसे हम किस प्रकार सर्तक रहें, क्या करे एवं क्या नही करे इस विषय में भी जानकारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त महिला संबंधी शिकायत, चिटफंड संबंधी शिकयत, गांव से बाहर मजदूरी करने जाने व मजदूरी के पैसे नही मिलने संबंधी शिकायतों पर जागरूकता दी गई व गांव के मख्यं मार्ग पर गति अवरोध बनाने व ट्राफिक साईन बोर्ड लगाने के लिये थाना प्रभारी को निर्देशित किया
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी बैतुल सुश्री सृष्टि भार्गव, थाना प्रभारी सांईखेडा प्रज्ञा शर्मा, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र राजवंशी, शिकायत शाखा प्रभारी सउनि(अ) संदीप सोनी, ग्राम सरपंच जगदीश चढोकार, राजस्वर निरिक्षक अशोक राठौर, पटवारी व थाना सांईखेडा का पुलिस स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।