*एसपी ने खंबारा टोल प्लाजा पर  पहुंचकर   जांच व्यवस्था का लिया जायजा*
 *नागपुर की ओर से आने वाले वाहनों में सवार लोगो की जिम्मेदारी से कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग टीम को दिए  दिशा निर्देश*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

नगर के साथ जिले में बढ़ रही कोरोना पीड़ितो को संख्या के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद  एसडीओपी नम्रता सोंधिया थाना प्रभारी सुनील लाटा के साथ नेशनल हाईवे पर स्थित खंबारा टोल प्लाजा पर पहुंची और महाराष्ट्र की ओर से आने वाले वाहनों में सवार लोगो की कोरोना जांच  की व्यवस्था का निरीक्षण किया एसपी ने टोल प्लाजा पर पदस्थ कोविड सेंपलिंग टीम से चर्चा की साथ ही टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों को नागपुर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले वाहनों को रोक कर वाहनों में सवार लोगों की कोरोना जांच जिम्मेदारी से करने की समझाइश दी एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए महाराष्ट्र की ओर से जिले में आने वाले लोगों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से टोल प्लाजा पर जांच की जा रही है ताकि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद ने एसडीओपी सुश्री सोंधिया और  थाना प्रभारी श्री लाटा को भी टोल प्लाजा पर जांच की व्यवस्था चाक-चौबंद  रखने के लिए दिशा निर्देश दिए एसपी ने शुक्रवार को मुलताई थाने का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाने में लंबित अपराधों की समीक्षा कर थाना प्रभारी श्री लाटा को लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए वह थाने में उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान जिम्मेदारी से मास्क फेस शिल्ड के साथ सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश भी दिए