मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान
*मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान*
मुलताई✍️विजय खन्ना
पवित्र नगरी और जिले की सबसे बड़ी तहसील मुलताई को जिला बनाने की मांग अब पुरजोर तरीके से उठ रही हैं। जहां बीते दिनों छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला बनाने की घोषणा की गई थी उसके बाद से वर्षों से मुलताई को जिला बनाने की जारी मांग को और गति मिल गई है। शुक्रवार से मुलतापी को जिला बनाओ समिति अब इस मांग को लेकर सड़क पर उतर गई है। शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर दिया। समिति के सदस्यों ने नगर के जय स्तंभ चौक पर, एक ही मांग एक ही नारा मुलताई को जिला बनाना होगा, का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला और नगर में भ्रमण कर आमजन और व्यापारियों से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर कराए। समिति के सौरभ जोशी, संदीप कामड़ी, कृष्णा साहू , हनी भार्गव, सुमित शिवहरे, हनी सरदार, पाशा खान सहित अन्य सदस्यों ने बताया मां ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई का धार्मिक महत्व है। और मुलताई से 250 गांव का सीधा संपर्क है। मुलताई में बीते कई वर्षों से अपर सत्र न्यायालय, एसडीएम न्यायालय सहित अन्य कार्यालय संचालित है। इन परिस्थितियों में मुलताई और प्रभात पट्टन तहसील के साथ बोरदेही तहसील को शामिल कर कर मुलताई को जिला बनाए जाने की सारी परिस्थितिया अनुकूल है। समिति के सदस्यों ने बताया शुक्रवार को समिति द्वारा जारी किया गया जिले के नक्शे का पर्चा नगरीय क्षेत्र में लगाया जा रहा है। साथ ही आमजन से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। उसके बाद ग्रामीण अंचल में भी यह अभियान चलाया जाएगा। समिति द्वारा प्रारंभ किया गया यह जन आंदोलन अब जिला बनाने की मांग पूर्ण होने पर ही रुकेगा।