*माँ पूर्णा नदी के तट पर चल रही श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा* 
*श्रद्धालु दोपहर 2 बजे से कथा का ले सकते है लाभ* 

भैंसदेही माँ पूर्णा नदी तट प्राचीन शिव मंदिर भैंसदेही में माँ पूर्णा शिव महापुराण कथा समिति द्वारा श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत कलश यात्रा से की गई। यह कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची, जहां विधिवत कथा का समापन किया गया। आयोजक समिति ने बताया कि 9 दिवसीय श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा का समापन 14 मई को पूर्णाहुति के साथ किया जायेगा। इस दिन हवन-पूजन होगा। जिसके पश्चात भंडारा प्रसादी वितरित की जायेगी। समिति ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा के तहत सुबह 6 बजे मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक एवं सुबह 8 बजे पार्थिक शिवलिंग निर्माण एवं पूजन कराया जा रहा है। वहीं दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथावाचक श्रीधाम वृंदावन जन्मभूमि धारूखेड़ी के पंडित विजय शास्त्री के मुखारबिंद से प्रतिदिन कथा सुनाई जा रही है। आयोजन समिति ने शहर के समस्त श्रद्धालुओं से कथा स्थल पहुंचकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।