श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा का हुआ समापन, भंडारा प्रसादी वितरित की 


बैतूल बाजार l धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में 4 फरवरी से नगर परिषद के सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में  चल रही श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा का समापन शनिवार को हुआ l कथा वाचक विनायक राव जी महाराज द्वारा इस कार्यक्रम संपन्न कराया गया था l श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा का समापन महायज्ञ के साथ हुआ और भंडारा प्रसादी वितरित की गई इस दौरान हजारों भक्तों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया l

देखें वीडियो