सदानीरा_स्वच्छनीरा_अभियान
माँ बीजासन नदी स्वच्छता अभियान ।
======
माँ बीजासन धाम भौंरा (जिला बैतूल) की वर्ष भर बहने वाली बीजासन नदी में आज भौंरा ग्राम के श्रमदानियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया । 
यहाँ प्रतिवर्ष लगने वाले मेले के कारण नदी में कचरा-प्लास्टिक भारी मात्रा में एकत्रित होकर नदी के जल को प्रदूषित कर रहे थे ।
रविवार प्रातः 6:30 बजे एक दर्जन श्रमदानियों ने मिलकर नदी से प्लास्टिक आदि निकालकर नदी के पानी को स्वच्छ किया ।
अभियान में सर्वश्री राजेश भदौरिया, विकास विश्वास, अशोक नायक, मनीष खंडेलवाल, अर्पित तिवारी, रामदास पवार, पवन कावरे,राजेन्द्र कवडकर, ललित रजने, विपिन गोस्वामी, पिंटू राठौर, संतोष शुक्ला, श्रीमती गंगा उइके, मोहन नागर ने सहभागिता की ।
बैतूल जिले में भौंरा नदी रेत के लिये प्रसिद्ध है । किन्तु अब ग्रामवासियों ने इसे स्वच्छ रखने का भी बीड़ा उठाया है । श्रमदानी प्रति रविवार को नदी स्वच्छता के लिये श्रमदान करेंगे व लोगों को नदी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे । नदियों के पुनर्जीवन अभियान से जुड़े पर्यावरण कार्यकर्ता मोहन नागर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।