उप स्वास्थ्य केंद्र में चली गोली,मौके से चली गोलियां हुई बरामद 

 

 बैतूल मप्र lग्राम मिलानपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में अज्ञात लोगों द्वारा रात में गोली फायर की गई जिसमे स्वास्थ्य केंद्र की लोहे की खिड़की पर गन रखकर लगातार फायर किए गए जिसमे खिड़की में छेद हो गया l घटना की जानकारी सुबह लगी जब उप स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई करने वाली आशा कार्यकर्ता विजय लता पांडे  ने चली गोली के अवशेष देखे तो अपनी सी एच को बताया l


अज्ञात लोगों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में गोली चलने की खबर से ग्राम वासियों में चर्चा का विषय बन गया लोगों का जमावड़ा यंहा लग गया l अज्ञात लोगों ने उप स्वास्थ्य केंद्र की लोहे को खिड़की पर पास से लगातार फायर किया जिससे लोहे के पल्ले में छेद हो गया

और कांच की तोड़कर अंदर दीवार में भी छेद हो गए गोली के तीन खोल भी मौके पर पड़े मिले बैतूल बाजार पुलिस घटना की जांच कर रही है l


उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्य कर्ता हिमांचली घोटे ने बताया की सुबह जब केंद्र खोला गया था तब घटना में उपयोग हुई गोली मिली है बैतूल बाजार पुलिस सूचना दी गई थी l


मौके पर पन्हुचे बैतूल बाजार टी आई नीरज पाल और टीम ने जांच पड़ताल की लोगों से पूछताछ की और मौके पर मिली चली हुई गोलियां बरामद की और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच में जुटी है l टी आई नीरज पाल ने बताया की घटना स्थल पर देखने के बाद प्रथम दृष्टया  अज्ञात लोगों ने शायद गन टेस्टिंग या शरारत के लिए चलाई है l


ग्राम मिलानपुर निवासी प्रांत गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल ने बताया की इस तरह गोली चलाना बहुत निंदनीय है गोली चलाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए l