5 वर्षो से सांपों का शिव नरवरे कर रहे सफल रेस्क्यू,,, फोन आते ही पहुंच जाते हैं मुकाम पर
*5 वर्षो से सांपों का शिव नरवरे कर रहे सफल रेस्क्यू,,, फोन आते ही पहुंच जाते हैं मुकाम पर*
भैंसदेही पूर्णा नगरी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर धर्म नगरी चिचोलीढाना के साधारण किसान परिवार के युवा तरुणाई शिव नरवरे विषैला जंतु सांप प्रजाति के संरक्षण की दिशा में लगभग 5 वर्षो से कार्य कर रहे हैं। जैसे ही उन्हें फोन आता है वे रेस्क्यू करने के लिए अपने मुकाम पर पहुंच जाते हैं शिव के आते ही परिवार जनों, खेत खलिहानों के किसानों पर भय हटकर राहत की सास दिखाई देती है। युवा शिव द्वारा लगभग 5 वर्षो से सांप पकड़कर सफल रेस्क्यू किया जा रहा है। वह नगर परिषद भैंसदेही में भी 3 वर्ष से सर्पमित्र के रूप में सफल सेवाएं दे रहे हैं इन दिनों नगर की फिजाओं में एवं आसपास के क्षेत्र में बारिश थमने के बाद धूप तेज होने के बाद उनके द्वारा अनेकों रेस्क्यू करने की खबरें प्राप्त हो रही है। शिव ने बताया कि मेरे द्वारा इस कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व बाकायदा 1 वर्ष झारखंड में इसकी ट्रेनिंग ली गई है मुझे सांप प्रजाति से बेहद प्यार है और मैं सफल रेस्क्यू कर इन्हें जंगल में छोड़ देता हूं। समस्त नगर वासियों ने शिव की इस कला के प्रति उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।