शाहपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का किया खुलासा


बैतूल l शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में शाहपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया है घटना 27 अगस्त को इंद्रावती पति रमेश उईके निवासी अर्जुन नगर बैतूल ने अपने पुत्र मुकेश उईके की हत्या होने की शिकायत दर्ज कराई थी l शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुकेश उर्फ छोटू उईके की हत्या की गई थी। इस संबंध में थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 297/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई।  


27 अगस्त 2024 को मृतक का शव बहते नाले में सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर श्री मयंक तिवारी एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का  निरीक्षण किया गया था lथाना प्रभारी शाहपुर  जयपाल इवनाती की उपस्थिति में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल  निश्चल झारिया के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा एक टीम गठित की गई और अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच में पता चला कि मृतक मुकेश उईके आखिरी बार इन्द्रपाल वाडिवा निवासी बाकाखोदरी के साथ देखा गया था। दिनांक 18/09/2024 को संदेही इन्द्रपाल से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की। इन्द्रपाल ने बताया कि उसने मुकेश के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर सिर में घूंसा मारकर, जमीन पर पटककर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, और शव को नाले में फेंक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  


 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर निरी. जयपाल इवनाती, निरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक संदीप परतेती, सहायक उपनिरीक्षक सुनील कैथवास, सहायक उप निरीक्षक ओ पी गड़वाल, आरक्षक धीरज काले (आर. 366), आरक्षक करण सिंह (आर. 477), आरक्षक शिवेन्द्र (आर. 18), आरक्षक विनय प्रताप (आर. 644), आरक्षक नीरज पान्डे (आर. 228), आरक्षक जयकिशन (आर. 117) और साइबर टीम बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।