पेरिस । राजधानी पेरिस के इलाके इस साल दूसरी बार भीषण गर्मी पड़ रही है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। यहां रहने वाले लोगों को गर्मी के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। भीषण गर्मी के मद्देनजर फ्रांस के करीब 27 विभागों को ‘ऑरेंज अलर्ट’ पर रहने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस की पूर्वी मुख्यभूमि भीषण गर्मी की चपेट में है और दक्षिण के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। फ्रांस के कुछ इलाकों में बुधवार को गर्मी अपने चरम पर पहुंचने की आशंका है। हालांकि, बृहस्पतिवार से कुछ राहत की उम्मीद जाहिर की गई है।