सात दिवसीय श्रीमद् नर्मदा पुराण कथा का हुआ समापन

*सात दिवसीय श्रीमद् नर्मदा पुराण कथा का हुआ समापन*
*श्रीमद् नर्मदा पुराण कथा सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद*
भैंसदेही में प्राचीन शिव मंदिर के सामने चल रही सात दिवसीय श्रीमद् नर्मदा पुराण कथा का आज हुआ समापन भैंसदेही मेन रोड प्राचीन शिव मंदिर के सामने चल रही सात दिवसीय श्रीमद नर्मदा पुराण कथा का शुक्रवार को समापन हुआ। कथा के आयोजन श्री उदयराम जी नरवरे गब्बू जी नरवरे भोलाराम जी गणेश जी एवं प्रभुदास जी नरवरे ने आरती समापन के बाद भंडारा प्रसादी का किया शुभारंभ कथा में मां नर्मदा पुराण कथा की व्याख्या, कथा वाचक शिव शक्ति उपासक पंडित शिवम कृष्ण बुधौलिया नर्मदा पुत्र श्रीधाम वृंदावन के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक मां नर्मदा भगवान भोलेनाथ जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए। विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवे दिन मां नर्मदा पुराण कथा मां नर्मदा के चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायक ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। कथावाचक पंडित श्री शिवम कृष्ण बुधुलिया ने सुंदर समाज निर्माण के लिए नर्मदा पुराण से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरुप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है। वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है। इतिहास इसका साक्षी है। लोगों ने इस संगीतमयी श्रीमद् नर्मदा पुराण कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। प्रवचन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान भैंसदेही चिचोलीढाना,बरहापुर, एवं आसपास के अनेक ग्रामीण जन सहित श्री दादाजी धूनीवाले के सैकड़ों भक्त सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित