*राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन*
*स्वयंसेवकों को वितरित किए प्रमाणपत्र*

भैंसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम काटोल में सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 20 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया। शिविर का समापन समारोह दिनांक 26 फरवरी 2023 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे उपस्थित रहें। समस्त स्टाफ एवं ग्रामवासी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे I सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ  I इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि इस शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो शिक्षा और सेवा प्रदान करने की प्रेरणा ली है , अपने जीवन मे उनका सदुपयोग करें एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी I महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी सुश्री संतोषी धुर्वे द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय शिविर में सोख्ता गड्ढा का निर्माण ,जागरूकता रैली, साफ सफाई एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर प्रभारी श्रीमती संगीता आर्य, पूर्व स्वयंसेवक विनीत घोटेकर, भुवन मस्की, श्रेया राठौर का विशेष सहयोग प्रदान हुआ  I कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आभार प्रदर्शन साथ ही शिविर में सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री शैलेंद्र बारंगे द्वारा किया गया ।