असम के कछार जिले में बैंक के वरिष्ठ लेखा परीक्षक को अपने साथी को आत्महत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। काबूगंज बैंक के प्रबंधक कुलदीप दासगुप्ता ने शनिवार को शाखा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा ने बताया कि मृतक की मां ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे को लेखा परीक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता  था। 

शाखा प्रबंधक शनिवार सुबह कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में फांसी के फदे पर लटके मिले थे। जहां रूटीन सेंट्रल ऑडिट चल रहा था। महट्टा ने कहा कि शिकायत के आधार पर सोनाई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसके आधार पर गुवाहाटी के ऑडिटर को रविवार रात कछार पुलिस ने हिरासत में लिया। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया, जो गुवाहाटी में बैंक के जोनल इंस्पेक्शन ऑफिस और ऑडिट के मुख्य प्रबंधक के तौर पर कार्यरत है।