*स्वावलंबी भारत अभियान पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन*

 ( *स्वदेशी जागरण मंच के जितेंद्र गुप्ता, अलकेश तिवारी, राजा ठाकुर ने दिया व्याख्यान*)

भैंसदेही शनिवार को मुख्यमंत्री उदय विद्यालय के सभाकक्ष में स्वालम्बी भारत अभियान को लेकर उद्यानिवा प्रोत्सान सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे किया गया। जिसमे स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती के जितेन्द्र गुप्ता, मध्य प्रांत संयोजक सेवानिवृत ई.ई. विद्युत विभाग अलकेश तिवारी, स्वदेशी जागरण मेघ जिला संयोजक राजा ठाकुर ने आतिथ्य उपस्थिति देकर संगोष्ठी  में स्वदेशी स्वालम्ब पर सारगर्भित विचार प्रकट किए। अतिथियों एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह  किलेदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, विजय जोशी, विलास जोशी, कृष्णराव नावंगे, बालकृष्ण वागदरे, राजू कुंभारे ,मंडल महामंत्री केसर लोखंडे,दिलीप घोरे, पार्षद अजय सिंह कौशिक, दिनेश पटेल, पार्षद सुज्जु सिंह ठाकुर, कृष्णा पीपर्दे ,पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल द्वारा मां सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन किया गया। प्राचार्य श्रीमती मंदा ठाकरे तथा शिक्षकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक राजा ठाकुर ने कहा कि 80% पेट्रोल डीजल देश में आयात होता है 20% एथेनॉल प्रयोग कर रहे हैं देश में ग्रीन हाइड्रोजन बन रही है टू व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक चल रही है 2 वर्ष के अंदर कार मोटरसाइकिल भी इलेक्ट्रॉनिक प्रायः प्रायः पूरे देश में चलने लगेगी मुंबई में 900 बसें इलेक्ट्रिक से चलाई जा रही है देश का किसान पेट्रोलियम पदार्थों के रूप में उर्जा खेत में पैदा कर सकेगा महात्मा गांधी में पूरे देश में स्वराज्य की कल्पना की थी विदेशी वस्तुओं का उपयोग बंद किया जाए विशेष रूप से चाइना की वस्तुओं का विरोध हो हमारे देश में सारे वस्तुओं का उत्पादन कलस्टर बनाकर किया जा रहा है जिससे स्वावलंबन का सपना साकार होगा जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी नौजवानों को स्वावलंबन लघु उद्योग की ओर जोड़कर उद्योगपति बनाया जा सकता है इसके लिए युवाओं को स्वदेशी एवं स्वावलंबन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा मुख्य अतिथि जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि शासन सभी नौजवानों को शासकीय नौकरी नहीं दे सकता हमें अपने क्षेत्र को आवश्यकता के अनुसार उद्योग लगाकर युवाओं को स्वावलंबन से जोड़कर स्वदेशी वस्तुओं का विस्तार करना होगा। मधुमक्खी पालन करना होगा। अश्वगंधा पौधों की खेती गिलोय एलोवेरा ,पत्थरचट्टा की खेती करना चाहिए कोरोना काल के बाद अश्वगंधा की मांग बढ़ी है और उसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार भारत सरकार कम ब्याज पर उद्योगों के लिए ऋण देकर साथ में सब्सिडी भी दे रही है युवाओं को स्वदेशी उद्योगों से जुड़कर लाभ लेना चाहिए श्री गुप्ता ने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि वह भी शिक्षा विभाग में व्याख्याता थे उन्होंने पीवीसी पाइप की फैक्ट्री डालकर 50 नौजवानों को रोजगार दिया है नौकरी से अधिक कमा रहा हूं विशेष अतिथि अल्केश तिवारी ने कहा कि स्थानीय व स्वदेशी उत्पाद खरीदें इच्छा से देशी व मजबूरी में विदेशी बने हम स्वरोजगार ही बनकर अर्थ सजन करते हुए हर हाथ को काम देने का संकल्प करते हैं जिसमें हर गांव जिला आत्मनिर्भर बनेगा किसान की लघु एवं कुटीर उद्योगों से आर्थिक प्रगति भी होगी। आभार प्रदर्शन करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां बैठे सभी युवा स्वदेशी एवं स्वावलंबन का मार्गदर्शन लेकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण व विक्रय कर स्वयं अर्थ प्रगति करते हुए अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मुहैया करा सकते हैं श्री ठाकुर ने समस्त स्वदेशी जागरण मंच के अतिथियों का जनप्रतिनिधियों का एवं विद्यालय परिवार का संगोष्ठी के सफल आयोजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शन किया मंच संचालन कुशल मंच संचालक योगेश सोनी द्वारा किया गया।