सेल्फी बनी जान की दुश्मन, सेल्फी क़े दौरान  कालेज की छात्रा का पैर फिसला झरने में   डूबने से हुई मौत 
 
अनिल वर्मा 
 
Betul mp- झरने क़े पास सेल्फी लेना कालेज की छात्रा को महंगा पड़  गया सेल्फी लेने क़े दौरान छात्रा का पैर  फिसल गया और वह  सीधे निचे गिर गई जिसकी वजह से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी | दरअसल बैतूल क़े खेड़ी सांवलीगढ़ क़े पास स्थित एक झरने को देखने  कालेज से करीब आधा दर्जन छात्राएं पंहुची थी और वंहा हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई |मौके पर पंहुची एसडीई आरएफ की टीम ने छात्रा का शव निकालकर  जिला अस्पताल पोस्टमार्टम क़े लिए पंहुचाया है |
 
देखें  वीडियो 
 
 
बताया जा रहा है की चिचोली निवासी मयूरी आर्य उम्र 22 वर्ष  बैतूल  कालेज में सेकेंडियर की छात्रा थी मयूरी अपनी सहेलियों क़े साथ खेड़ी झरने पर पंहुची थी जंहा सेल्फी लेते वक्त पत्थर पर से उसका पैर फिसल गया और वः सीधे झरने क़े गहरे पानी में गिर गई और डूब गई इसी दौरान मयूरी क़े साथ गए छात्रों ने हंड्रेड डायल को सुचना दी तब खेड़ी चौकी की पुलिस टीम घटना स्थल पर पंहुची थी साथ ही जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ  की टीम पंहुची टीम ने छात्रा क़े शव को झरने से निकालकर शव पोस्टमार्टम क़े लिए जिला अस्पताल पंहुचाया है इस पूरी घटना की जाँच पुलिस क्र रही है /