*सेक्टर ऑफिसर की बैठक आयोजित, दिये दिशा-निर्देश* 

भैंसदेही लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 133 भैंसदेही के तहसील भैंसदेही एवं आठनेर के सेक्टर ऑफिसर एवं बी.एल.ओ. की बैठक जनपद पंचायत भैंसदेही के सभाकक्ष  में अनुविभागी अधिकारी राजस्व भैंसदेही अनीता पटेल द्वारा आयोजित की गई है। बैठक में आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं एवं 85 प्लस के मतदाताओ से बीएलओं एवं सेक्टर ऑफिसरों को संपर्क कर आयोग की गाईडलाईन से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया। मतदाताओं को मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता करने हेतु प्रेरित किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। सेक्टर ऑफिसर एवं बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर मूलभुत सुविधाओं के उपलब्ध कराने के संबंध निर्देशित किया। जिससे मतदान दलों को एवं मतदान केन्द्र पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं को कोई असुविधा न हो सके और विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देषित किया गया। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत स्थानिय ध्वनि विस्तारक यंत्रों (डी.जे., बैंड आदि) के संचालको की बैठक ली गई तथा आदर्ष आचरण संहिता के दौरान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।