सचिव ने किया 22 लाख का गबन, कार्रवाई से परहेज कर रहा प्रशासन
सचिव ने किया 22 लाख का गबन, कार्रवाई से परहेज कर रहा प्रशासन
चिचोली जनपद अंतर्गत कामठामाल पंचायत का मामला, जिला पंचायत सीईओ से शिकायत
बैतूल। चिचोली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कामठामाल में विकास कार्यों के नाम पर 22 लाख का गबन करने वाले दोषी सचिव के खिलाफ आज तक कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की गई है जांच के दौरान गबन करना सिद्ध होने के बावजूद प्रशासन कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है।
इस मामले में ग्राम पंचायत गुनागोसाई के दिनेश यादव ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दिनेश यादव का कहना है कि चिचोली जनपद पंचायत अर्न्तगत आने वाले कामठामाल पंचायत के मामले में गबन के दोषी विजय कुमार मालवीय के खिलाफ आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता के अनुसार भ्रष्टाचार को अंजाम देने के बाद मालवीय ने ग्राम पंचायत चुनागोसाई से जनपद पंचायत चिचोली में अटेचमेन्ट करवा लिया है। भ्रष्टाचारी जनपद चिचोली में भी काम नहीं करता है। सचिवों का अध्यक्ष होने की धौंस देता है, हस्ताक्षर करने के बाद जनपद पंचायत से चला जाता है। 22 लाख का गबन सिद्ध होने के बाद भी उसके खिलाफ अधिकारी जांच करने से परहेज कर रहे हैं। विवादित कार्यप्रणाली के चलते किसी भी पंचायत में 6 माह से ज्यादा नही टिकता है।