जिला पंचायत की स्थायी समितियों के लिए सचिव हुए घोषित
जिला पंचायत की स्थायी समितियों के लिए सचिव नाम निर्दिष्ट
बैतूल, 16 नवंबर 2022
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा ने मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 एवं मप्र जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियों और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम 1994 के उपनियम-25 (1) में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जिला पंचायत बैतूल की स्थायी समितियों में सचिव (नाम निर्दिष्ट अधिकारी) नियुक्त किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा स्थायी समिति (सभापति हंसराज धुर्वे) के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को सचिव (नाम निर्दिष्ट अधिकारी) बनाया गया है। इसी तरह कृषि स्थायी समिति (सभापति शैलेन्द्र कुंभारे) के लिए उप संचालक किसान कल्याण केन्द्र तथा कृषि विकास, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति (सभापति अर्चना गायकी) के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, सहाकारिता और उद्योग स्थायी समिति (सभापति देवकी यादव) के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति (सभापति श्रीमती सीमा विश्वास) के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, वन समिति (सभापति सुमन अखंडे) तथा जैव विविधता प्रबंधन समिति (सभापति दुर्गाचरण सिंह उर्फ राजा ठाकुर) के लिए वन मंडलाधिकारी वन मंडल उत्तर बैतूल को सचिव (नाम निर्दिष्ट अधिकारी) बनाया गया है।