एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ ने राम मंदिर परिसर की सफाई

*एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ ने राम मंदिर परिसर की सफाई।*
भैंसदेही_ शुक्रवार को नगर के बाजार चौक स्थित राम मंदिर में अचानक प्रशासनिक अमला आकस्मिक रूप से पहुंचा और त्वरित रूप से सफाई अभियान को गति देने का प्रयास जारी किया, देखते ही देखते गणमान्य नागरिक गण राममंदिर पहुंचे और परिसर के आस पास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया,। एसडीएम महेश कुमार बमनाह, तहसीलदार चंद्रपाल इनवाती, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आत्माराम सांवरे के साथ सभी ने मंदिर परिसर की साफ सफाई संपन्न की, सफाई से पूर्व पूजन अर्चन कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।