*शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विज्ञान सप्ताह का हुआ समापन*

*विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत*

 भैसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में 28 फरवरी से आयोजित किए जा रहे विज्ञान सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर के सहायक प्राध्यापक डॉ नितिन बाटव उपस्थित रहें। उन्होंने अपने वक्तव्य में कृषि विकास एवं स्वदेशी तकनीकों के संबंध में जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुई गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इससे निश्चित ही उनके ज्ञान में वृद्धि हुई है और विज्ञान के संबंध में उनकी जागरूकता भी बढ़ी है।
    कार्यक्रम में विज्ञान सप्ताह के सह संयोजक  श्री कालूराम कुशवाह द्वारा कार्यक्रम के प्रतिवेदन का वाचन किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान पोस्टर एवं मॉडल प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, रंगोली  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के सह संयोजक श्री रविन्द्र सिंह शाक्यवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सतीश कुमार कासदे ने बताया कि इस बार विज्ञान सप्ताह की थीम स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत थी। यह सम्पूर्ण आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रायोजित एवं वित्त पोषित था। महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित सीएम राइज स्कूल भैंसदेही के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की।