सरपंच-सचिव पर परिचितों को पीएम आवास का लाभ दिलाने का आरोप
*सरपंच-सचिव पर परिचितों को पीएम आवास का लाभ दिलाने का आरोप*
*जनसुनवाई में आवेदन देकर की अपात्रों के नाम हटाने की मांग*
भैंसदेही सरपंच-सचिव द्वारा परिचितों को पहले पीएम आवास का लाभ दिलाये जाने की शिकायत पीडि़त ने जनपद सीईओ से की है। जनसुनवाई में दिये आवेदन में पीडि़त धर्मराज बारस्कर ने बताया कि ग्राम पंचायत चिलकापुर अंतर्गत ग्राम चिलकापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस सूची में ग्राम पंचायत के सरपंच हेमलता पति फुलचंद लोखंडे का नाम दर्ज है। इन्हे वर्ष 2010-2011 में सरपंच पति फुलचंद पिता फुन्दाजी के नाम से बीआरजीएफ योजनान्तर्गत अपना घर योजना में 45000 की राशि मिली है। इस संबंध में पूर्व में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन नाम विलोपित नही किया गया है। इनका नाम आवास प्लस की सूची में है, जोकि प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा निर्देशों के विपरित है। योजना में बार-बार उन्हें लाभ दिया जा रहा है, जिन्हे पूर्व में लाभ मिल गया है। ग्राम में जरूरतमंद परिवार वंचित रह जा रहा है। पीडि़त धर्मराज बारस्कर ने मांग की कि अपात्र हितग्राही का नाम प्रधानमंत्री अवास योजना के आवास प्लस सूची से नाम हटाया जाये। नियम अनुसार पात्र परिवार को आवास योजना का शासन की मंशा अनुसार लाभ प्रदान किया जाये। सचिव रूनिया सरेआम द्वारा सरपंच के दबाव में काम कर रही है। सीएम हेल्पलाईन करने के बाद भी नाम नही काटने की कार्यवाही नही की गई। इसका मतलब कि सचिव की भी अपात्र हितग्राही के साथ मिलीभगत है। पीडित ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाही किये जाने की मांग की है।