सरस्वती शिशु मंदिर बैतूल बाजार ने मनाया  गौरव दिवस

रविवार 4 फरवरी को बैतूल बाजार में  गौरव दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर  में कार्यक्रम आयोजित कर गौरव दिवस मनाया गया l
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले सभी नगर वासियों का तिलक लगाकर पुष्प से स्वागत किया।
पूजन के समय विधालय की दीदीयो ने सरस्वती वंदना कर पूजन करवाया।
स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ 
सरस्वती विधालय के अध्यक्ष  सुधाकर पवार ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  संजय वर्मा  ने दीप प्रज्वलित किया उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भंगु पवार , सचिव  विजेश वर्मा, संचालक  दीपक वर्मा , भवानी वार्ड पार्षद  पूनम पवार, मालवीय वार्ड की पार्षद  पूजा पवार ने भारत माता एवं सरस्वती पूजा की।
विधालय की दीदीयां  संगीता पवार,   रुपाली डंडीरे,  सुमन बनाकर, महिमा पवार , आंगनबाड़ी की दीदीयां व विधालय के पूर्व भैय्या बहिनों व वर्तमान भैय्या बहिनों के साथ आंगनवाडी के नन्हे मुन्ने बच्चे ने कार्यक्रम में भाग लिया।
विद्यालय के भैय्या बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में भारी संख्या में नगर के नागरिक मौजूद रहे  l
विधालय के सचिव व कृष्ण वार्ड के पार्षद  विजेश वर्मा  ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।