बैतूल बाजार में धूमधाम के साथ निकली संत रविदास महाराज की समरसता शोभायात्रा
बैतूल बाजार में धूमधाम के साथ निकली संत रविदास महाराज की समरसता शोभायात्रा
बैतूल बाजार l संत रविदास जी महाराज की शोभायात्रा सामाजिक समरसता यात्रा के रूप में बैतूल बाजार नगर में निकाली गई इस यात्रा में पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल ने संत रविदास जी की चरण पादुका अपने सिर पर रखकर यात्रा में शामिल हुए l
बुधवार को सुबह 10 बजे बस स्टेंड से संत रविदास महाराज की शोभायात्रा शुरू हुई जिसका स्वागत नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर स्कूली बच्चों और नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर की l शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर रविदास चौक पन्हुची l यहां आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की बड़े सौभाग्य की बात है की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार सागर में सौ करोड़ की लागत से सागर में संत रविदास महाराज का एक भव्य मंदिर का निर्माण करा रही है l मंदिर का भूमिपूजन माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 12 अगस्त को किया जाएगा l कार्यक्रम के समापन के बाद शोभा यात्रा बालाजीपुरम होते हुए आमला के रवाना हुई थी l इस समरसता शोभायात्रा में यात्रा प्रभारी सावन सोनकर वित्त विकास निगम, सूरज कोरों राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष, किसनदास जी रविदास महाराज पीठ, योगेश पंडाग्रे आमला विधायक,दुर्गावती संजय वर्मा अध्यक्ष नगर परिषद बैतूल बाजार,सुरेश गायक वाड़ उपाध्यक्ष,जिला महामंत्री सुधाकर पवार भाजपा,सुनील पवार मंडल अध्यक्ष बैतूल बाजार,जितेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, अशोक वर्मा,आशीष राठौर, मयंक वर्मा, अनूप वर्मा सांसद प्रतिनिधि, अजय पवार,क्रांति पवार, नरेंद्र विजयकर,मोनू,किशोर पद्माकर सहित पार्षद गण मौजूद रहे l