*संस्कार-आस्था टीवी भजन गायक मनोज कामडे आज आएंगे*

*{बासनेर कला आज होगा श्याम कीर्तन}*

 झल्लार:-कलयुग के अवतारी देव स्वरूप हारे का सहारा बाबा श्याम का सुंदर दरबार आज ग्राम बासनेरकला में लगने वाला है जहां संस्कार एवं आस्था टीवी चैनल के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज कामडे बाबा श्याम के श्री दरबार में चरणों में सुंदर भजनों की अर्ज लगाएंगे ग्राम बासनेरकला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम 7:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक श्याम कीर्तन का आगाज ग्राम बासनेरकला में होगा जिसमें मनोज के साथ सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहीका कृतिका मालवी इटारसी, दुर्गा पटेल भोपाल,राहुल कापसे  सारणी से श्याम भजनों की प्रस्तुति प्रदान करेंगे वही बैतूल जिले के सुप्रसिद्ध मंच संचालक उद्घोषक एंकर योगेश सोनी श्याम कीर्तन में अपने शब्दों से बाबा को मनाएंगे कीबोर्ड पर टिमरनी के बेहतरीन कलाकार अनुराग गंधर्व,छिंदवाड़ा से ढोलक पर अंकुश सोनी बेहतरीन साथ निभाएंगे समस्त श्याम प्रेमियों से निवेदन है ग्राम बासनेरकला में शाम 7:00 बजे पहुंच कर शाम कीर्तन में बाबा के चरणों में अपनी अर्जी लगाये।