इंदौर राजनीति का बड़ा केन्द्र, यहीं से पूरे प्रदेश में जाता है राजनीतिक संदेश


भोपाल । भाजपा के विधायकों के लगातार विरोध का मुद्दा कल भाजपा और संघ की समन्वय बैठक में भी उठा। संघ के पदाधिकारियों ने माना कि लगातार हो रहे विरोध के कारण भाजपा की छवि पर गलत असर पड़़ रहा है। बैठक में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, मध्य क्षेत्र के प्रचारक दीपक विस्पुते के साथ भाजपा की ओर से महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपाध्यक्ष जीतू जिराती तथा गुजरात से जीतू बागानी बैठक में शामिल हुए। बैठक दो भागों में हुई। पहले दौर में अरुण कुमार ने संबोधित किया। इस बैठक में संघ के आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव के ऐन पहले हुई इस बैठक में संघ और संगठन के समन्वय पर बात हुई। हालांकि संघ समय-समय पर संगठन और सत्ता के लोगों से बैठक करता रहता है, लेकिन अभी जो राजनीतिक घटनाक्रम प्रदेश में घट रहा है, उससे भाजपा की छवि पर भी असर पड़ रहा है। यही नहीं, 79 टिकटों की घोषणा के बाद और वर्तमान विधायकों के विरोध को लेकर जो माहौल बन रहा है, उस पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को जवाबदारी दिए जाने पर चर्चा हुई है। विरोध में कुछ बड़े नाम भी लगातार शामिल हो रहे हैं, इसलिए इनसे भी चर्चा करने के लिए कहा गया।