सनातन सेना का प्लेगमार्च,दशहरा पर्व को शांति व्यवस्था के साथ मनाने की अपील
सनातन सेना का प्लेगमार्च,दशहरा पर्व को शांति व्यवस्था के साथ मनाने की अपील
बैतूल मप्र l जैसा की धार्मिक त्योहारों पर पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ धार्मिक आयोजनों को मनाने की अपील के साथ प्लेगमार्च निकालती है ठीक उसी तरह बैतूल बाजार नगर में भी सनातन सेना ने भी प्लेगमार्च रैली निकालकर समस्त नागरिकों से यह अपील की है की दशहरा पर्व सद्भावना और शांति व्यवस्था के साथ मनाएंगे l
धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में सभी त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाते है खास तौर पर दशहरा पर्व जिसे देखने लोग दूर दूर से आते है l लेकिन पिछले कुछ वर्षों से दशहरा पर्व में निकलने वाले दुर्गामंडल जुलूस से अलग हो रहे थे जिससे इस पर्व की रौनक कम हो रही थी साथ ही आपसी मतभेद भी बढ़ रहे थे l जिसे फिर से भाईचारे में बदलने के लिए सनातन सेना का गठन किया गया है l बैतूल बाजार बालाजीपुरम के तत्वाधान में इस सनातन सेना का गठन किया गया है जिसका काम सनातन धर्म और हिंदू त्योहारों की सुरक्षा करना है l
देखें वीडियो
शनिवार की शाम पांच बजे सनातन सेना ने बाजार चौक से नगर के प्रमुख मार्गों से विशाल रैली निकालकर समस्त नागरिकों और दुर्गा मंडलों से अपील की है की दशहरा पर्व को शांति व्यवस्था और सद्भावना के साथ मनाएंगे जिससे बैतूल बाजार नगर में फिर से दशहरा पर्व में उत्साह का माहोल बन सके रेली का समापन बाजार चौक में किया गया l
सनातन सेना के सदस्य बब्बा राठौर ने बताया की नगर में धार्मिक त्योहारों में कुछ मतभेद हो रहे थे जोकि सनातन के खिलाफ है इसलिए सनातन सेना का गठन हुआ है इस सेना में करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ता है अब यह सनातन सेना समस्त धार्मिक आयोजनों में निगरानी रखेगी और अपनी मौजूदगी में कार्यक्रमों को मनाने में मदद करेगी साथ ही सनातन धर्म की रक्षा भी करेगी l सनातन सेना को ड्रेस कोड भी दिया गया दशहरा पर्व के दिन सभी सनातन सेना ड्रेस कोड के साथ शामिल होगी और नगर में फिर से दशहरा पर्व एक साथ धूमधाम के साथ मनाने में सहयोग करेगी धार्मिक आयोजनों में फूहड़ता फैलाने वाले उपद्रवियों को दूर करेगी ताकि फिर से धार्मिक नगरी बैतूल बाजार का नाम रौशन हो सके l
इस सनातन सेना की सद्भावना रेली में सनातन सेना अध्यक्ष दीपक वर्मा, बंटी वर्मा ,बब्बा राठौर सहित समस्त सामाजिक अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे l