प्रशासन की नाक के नीचे फ्री सेंपल वाले बीज की हो रही बिक्री,साहू फर्टिलाइजर का कारनामा  किसान को बेचा नॉट फॉर सेल का मक्का बीज

 

इटारसी l प्रदेश और केंद्र सरकार जंहा किसानो की हालत सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं तो वंही प्रशासन की नाक के नीचे खाद बीज दुकानदार किसानो के साथ जमकर धोखाधड़ी कर रहे हैं l प्रदर्शन का नॉट फॉर सेल वाला बीज किसान को महंगे दाम में बेचकर धन्नासेठ हो रहे है धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान ने कृषि विभाग और एस डीएम से इसकी शिकायत की है l


 पथरोटा के उन्नत किसान अमित पिता चंद्र भान वर्मा के साथ के इटारसी के कैलाश विहार कालोनी स्थित साहू  फर्टिलाइजर खाद बीज  विक्रेता ने बड़ी धोखाधड़ी कर करीब 25 हजार रुपए का पायोनियर पी 3524 किस्म की मक्का का बीज जोकि प्रदर्शन नॉट फॉर सेल वाला बीज बेच दिया l 

दरअसल बीज कंपनी अपने बीज का प्रदर्शन करने के लिए सेंपल पैकेट बनाती है और कृषि विभाग और एजेंटों के माध्यम से किसानो को कुछ मात्रा में बोने के लिए दिया जाता है l ताकि इस बीज और कंपनी का प्रचार हो सके इस बीज को बाजार में बेचने की अनुमति नहीं होती है l

पीड़ित किसान अमित वर्मा ने बताया की उन्होंने 27जून और 30 जून को दो बार  साहू फर्टिलाइजर दुकान से पायोनियर 3524 का बीज के 15 पैकेट खरीदे थे एक पैकेट 17 सौ रूपए कीमत का था इस तरह करीब 25 हजार रुपए का बीज खरीदा था l दुकान दार ने पूरा बीज सेंपल का दे दिया साथ ही बिल भी दिया l अमित वर्मा ने बताया की उन्होंने बीज खरीदा और घर ले आए उसके बाद खेत में जब की इस दौरान उन्होंने पैकेट को गौर से देखा तो उनके होश उड़ गए की कन्हि बीज फेल न हो जाए और उन्होंने बोनी पूरी कर घर लौटे l उनके द्वारा फिर साहू फर्टिलाइजर दुकानदार से फोन पर जानकारी दी की तुमने ये फ्री सेंपल वाला बीज केसे बेच दिया तो दुकानदार ने कहा बीज खराब नही है l

घटना के बाद पीड़ित किसान ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी और इस तरह सेंपल बीज को बाजार में बेचकर मुनाफा कमाने वाले दुकानदार की शिकायत कृषि विभाग उपसंचालक और एस डीएम सहित 181 पर कर कार्यवाही की मांग की है l


इतना सेंपल बीज दुकान पर केसे रखा गया

बीज कंपनियों द्वारा अपने नए बीज का प्रदर्शन करने के लिए उनके एजेंट और कृषि विभाग को देती है ताकि किसानो को कुछ मात्रा में देकर बोनी कराकर प्रचार किया जा सके l इस बीज को किसी भी हालत में बेचा नही जा सकता बीज के पैकेट पर लिखा होता है सेंपल बीज नॉट फॉर सेल बावजूद इसके प्रशासन और कृषि विभाग की नाक के नीचे इस बीज को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है l जिससे पता चलता  है की कृषि विभाग द्वारा समय समय पर खाद बीज दुकानों पर खाद बीज की सैंपलिंग और जांच नही की जा रही है जिसका खामियाजा गरीब किसानो को भुगतना पड़ रहा है और दुकानदार धन्नासेठ हो रहे है l

इनका कहना 


फ्री सेंपल का बीज किसी भी हालत में नही बेचा जा सकता है साहू फर्टिलाइजर की शिकायत किसान द्वारा की गई थी जिसके बाद एक टीम बनाई गई गई टीम जांच कर रही है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी l


जे आर हेडाऊ डी डी ए होशंगाबाद