*सकल व्यापारी संघ ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन* 
*समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग* 

भैंसदेही। नगर के सकल व्यापारी संघ ने बैतूल पहुंचकर केन्द्रीय श्रम राज्यमंत्री  रामेश्वर तेली से मुलाकात की एवं अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। बैतूल के दौरे पर आये केन्द्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया था। नगर के सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू पानकर के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने बैतूल पहुंचकर श्री तेली से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने जीएसटी का सरलीकरण करने, खुला खाद्य तेल विक्रय किये जाने की अनुमति एवं बैंक लोन के लिए प्रापर्टी को बंधक रखने के लिए आवश्यक कलेक्टर परमिशन को निरस्त करने जैसी मांग रखी। व्यापारी संठगन ने पुरजोर तरीके से अपनी मांगे रखते हुए इसे शीघ्र हल किये जाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में व्यापारी संघ उपाध्यक्ष अशोक मालवीय, आनंद राठौर, सुनील गुरव, सचिव अंकित राठौर, दिनेश कोसे, पंकज नरवरे, बबलू पंडाग्रे, अमीन काबरा, ज्ञानदेव वागद्रे सहित अन्य व्यापारी शामिल थे।