बालाजीपुरम मंदिर में भगवान भोले नाथ का हुआ सहस्त्र जलधारा महाभिषेक, पूरी रात खुला रहेगा मंदिर

अनिल वर्मा

बैतूल मप्र l महाशिवरात्रि के पावन पर्व को पूरे जिले में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है सुबह से ही शिवालयों और मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है l प्रसिद्ध मंदिर बालाजीपुरम मंदिर में भी सुबह से ही हजारों की तादाद में शिव भक्तों की लाइन लगी रही मंदिर में स्थित शिव लिंग की पूजा अर्चना लगातार जारी है l 

बालाजीपुरम मंदिर के मुख्य पुजारी असीम पंडा ने बताया की आज सुबह से भगवान भोलेनाथ का पूजन शुरू हुआ था घट स्थापना के बाद  साढ़े ग्यारह बजे तक पंचामृत अभिषेक किया गया उसके बाद 12 बजे से भोलेनाथ का सहस्त्र जलधारा महाभिषेक किया गया मंदिर में आए समस्त भक्तों ने लाइन में लगकर यह अभिषेक किया l साढ़े चार बजे से भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर शाम 5 बजे आरती की गई l

देखें वीडियो

 

भोलेनाथ को कराया जाएगा नौका विहार 

पुजारी असीम पंडा ने बताया की शाम 7 बजे मंदिर के सामने बने गंगा कुंड में भगवान भोले नाथ को नौका में बिठाकर नौका विहार कराया जाएगा इस दौरान मंदिर आए समस्त शिव भक्त  भोलेनाथ का नौकविहार का दर्शन लाभ लेकर पूजा अर्चना करेंगे l आज पूरी रात भोलेनाथ का पूजन अर्चन होता रहेगा और रात में मंदिर भी खुला रहेगा रात के चारो पहर पूजन और भजन होते रहेंगे l मंदिर के द्वादश ज्योतिर्लिंग में भी 8 पुजारियों की टीम पूजा अर्चना कार्य कर रहे है l मंदिर संस्थापक सेम वर्मा और उनकी पत्नी जय देवी वर्मा  और राम वर्मा ने भी भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की l

बैतूल बाजार नगर में भी सभी छोटे बड़े शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन अर्चन करने भक्तों की भीड़ लगी रही साथ ही नगर में  जगह जगह भंडारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम चलता रहा l