भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले कार्तिकेय और दुल्हन अमानत बंसल की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. इस वीडियो में शिवराज सिंह की दोनों बहुएं अपनी सास साधना सिंह के साथ स्टेज पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। 

शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह अपने बेटे की संगीत सेरेमनी में काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी छोटी और बड़ी बहुओं के साथ स्टेज पर जमकर डांस किया. साधना सिंह चौहान और उनकी दोनों बहुओं ने मशहूर बॉलीवुड गाने 'मेरे घर आई एक नन्हीं परी...' पर डांस किया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों के चेहरे काफी खुश नजर आ रहे हैं।