सड़क पर घायल पड़े युवक को एस डी ओपी ने पंहुचवाया अस्पताल 


बैतूल मप्र l बैतूल एस डी ओपी सृष्टि भार्गव ने मानवता का परिचय देते हुए हाइवे पर एक्सीडेंट में घायल पड़े युवक को अस्पताल पंहुचवाया तत्काल इलाज मिलने से युवक की जान बच गई घायल युवक ने पुलिस को धन्यवाद दिया है l दरअसल बैतूल बाजार में गौवंश तस्करों,शराब माफियों और सट्टा चलाने वालो पर अंकुश लगाने के निर्देश एसपी सिद्धार्थ चौधरी द्वारा पुलिस को दिए गए थे जिसके चलते एस डी ओपी सृष्टि भार्गव शुक्रवार को बैतूल बाजार थाने का औचक निरीक्षण पर पंहुची थी l निरीक्षण के बाद बैतूल लौटते समय हाइवे ग्लोरी ढाबे के पास पेट्रोल पंप के सामने टर्निंग पर  एक व्यक्ति रोड पर खून से लथपथ  हालत मे पड़ा हुआ था l जिसे देख एसडीओपी  ने तत्काल अपने ड्रायवर और से राहगीरो की मदद से तथा थाना बैतूल बाजार के उप निरी0 फतेबहादुर सिंह, प्र0आर0) अशोक राजपूत, सै0 सुशील, सुनिल के साथ उस व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल बैतूल पंहुचाया गया और ईलाज कराया गया l

इलाज के दौरान घायल से पूछताछ में 

  अपना नाम राजेश पिता भीमराव पवार निवासी बैतूल बाजार बताया जो बैतूल से बैतूल बाजार जाते समय ट्रक नं0 mp 09 hf 6484 के चालक ने उसे बेरहमी से टक्कर मारकर घायल कर  भाग गया था l इस दौरान  सृष्टी भार्गव ने मैडम अपने स्टाफ के साथ आईं और मानवधर्म का पालन करते हुए मुझे  जिला अस्पताल बैतूल पंहुचाया था जिससे उसे तत्काल इलाज मिल गया और उसकी जान बच सकी है पुलिस के इस कार्य की वह सराहना करता है l  घायल की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस ने अप क्र० 195/23 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के इस मानवीय दृष्किोण की  प्रशंसा की जा रही है l