रायपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन होगा। संघ से प्रेरित संगठनों की बैठक में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार शाम रायपुर पहुंच गए। तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10 सितंबर से शुरू होगी। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। 

आयोजक प्रवक्ता ने बताया कि आरएसएस प्रमुख भागवत रेल मार्ग से राजधानी पहुंचे। वहीं आरएसएस सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही आ चुके थे। शनिवार से होने वाले समन्वय बैठक की योजना तैयार करने के लिए भागवत, होसबले और अन्य पदाधिकारी बुधवार से शुक्रवार (7 से 9 सितंबर) तक बैठक करेंगे। 

समन्वय बैठक में पर्यावरण, पारिवारिक जागरूकता और सामाजिक समरसता से संबंधित विषयों पर समन्वित प्रयासों पर चर्चा करने के अलावा संगठनों की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा और वैचारिक क्षेत्रों, अर्थव्यवस्था, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।