ग्राम विकास मे महिलाओ की भुमिका सराहनीय-हेमंत खंडेलवाल
आठनेर- उक्त उदगार आठनेर विकासखंड के ग्राम सावंगी के ग्राम पंचायत भवन मे ग्रामवासियो द्वारा आयोजित महिला सम्मान एंव संवाद कार्यक्रम मे पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये आगे श्री खंडेलवाल ने कहा की ग्राम सावंगी आदर्श ग्राम की ओर बढ़ रहा है यहा मेरे कार्यकाल मे पारसडोह डेम से पेयजल योजना एंव नहर तथा बीस लाख रुपये की लागत का ग्रामवासियो हेतु सांस्कृतिक,धार्मिक आयोजन हेतु भव्य सामुदायिक भवन स्विकृत किया था जो बनकर तैयार हो गया है शीघ्र ही ग्रामवासियो को इसका लाभ मिलेगा आगे भी ग्राम वासियों के हर सुख दुख में सदैव भागीदारी रहुंगा आज ग्राम की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ग्राम विकास में सहयोग दे रही है यह कोई छोटी बात नहीं है कार्यक्रम के अंत में महिला श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवदयाल आजाद जी गणपत बोहरपी, हनुमत राने रघुनाथ दवंडे,विनोद माकोड़े,ग्राम पंचायत सचिव लख्मीचंद अमरुते सहित भारी संख्या में ग्राम वासियों महिलाएं उपस्थित थे