जन शिक्षा केंद्र धाबा में दक्षता उन्नयन की समीक्षा । भैंसदेही-जनपद शिक्षा केंद्र  अंतर्गत  संकुल केंद्र धाबा में शनिवार को सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र बैतूल  के अशोक कुमार इवने ने एकीकृत माध्यमिक शाला धाबा के  कक्षा 1-8 बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता  की जांच कर  शाला  के अंकुर समूह के शेष  बच्चो की  दक्षता उन्नयन हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जांच की। तथा   जन शिक्षा केंद्र में  संकुल के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुखों से  कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार  अंकुर समूह के शेष बच्चों को तरुण समूह में उन्नयन हेतु शिक्षकों द्वारा किए  जा रहें, प्रयासों की समीक्षा, मध्याह्न भोजन, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं कक्षा पहली, दूसरी  के बच्चों हेतु चलाए जा रहें, मिशन अंकुर अभियान अंतर्गत संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन) की गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक सुझाव  दिए।  समीक्षा बैठक में जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही के बीएसी श्रीराम भुस्कुटे एवं  श्री राजकुमार चढोकर ने भी शिक्षकों को अंकुर समूह के बच्चो को प्रोन्नत किए जाने हेतु  नियमित अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर समय -सीमा में  तरुण समूह में  उन्नयन करने का प्रयास करने एवं समयानुसार शाला संचालन करने तथा गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्य करने हेतु सुझाव दिए ।  चिल्कापुर के जन शिक्षक दिलीप कुमार वाडिवा, जनशिक्षा केंद्र धाबा के जन शिक्षक धाबा ,अरुण कुमार वाघमारे, रतन लाल बारस्कर एवं संकुल के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक उपस्थित थे।