नेशनल लोक अदालत की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भैंसदेही, दिनांक 02/12/2023

म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणो का निराकरण कर लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से दिनांक 02.12.2023 को माननीय राकेश कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भैंसदेही जिला बैतूल की अध्यक्षता एवं सुश्री उषा उइके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड भैंसदेही एवं सुश्री निकिता चौहान व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड भैंसदेही की उपस्थिति में अधिवक्तागण की समीक्षा बैठक अधिवक्ता कक्ष न्यायालय परिसर भैंसदेही में आयोजित की गई।

उक्त समीक्षा बैठक में नेशनल लोक अदालत में भैंसदेही न्यायालय के अधिक से अधिक प्रकरणो के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश भी दिये गये। माननीय राकेश पाटीदार जिला न्यायाधीश द्वारा बैठक में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराकम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी प्रकरण वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलो को छोडकर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंध लाभो से संबंधित है, राजस्व प्रकरण, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकारण किया जावेगा।

बैठक में तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र मालवीय, सचिव दुर्गेश कुमार नखाते, सुनील सिंह चौहान, श्री संजय तिवारी, श्री तुलसीराम पेठे, श्री वासुदेव कोसे, मारोती बारस्कर, महेन्द्र गिरी, दिनेश कनाठे, हितेश कुमार मालवीय, उमेश जैन, अनिल मालवीय, विशाल महाले एवं अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।