बैतूल ताजा ब्रेकिंग अप डेट

 

अनिल वर्मा


 बोरवेल में गिरे  बालक तन्मय का पिछले 36 घंटो से चल रहा रेस्क्यू,  बड़ी चट्टान और पानी खुदाई में बाधा बन रहे


 बैतूल मप्र l मप्र के बैतूल में पिछले 36 घंटो से एक बोरवेल में गिरे बालक का रेस्क्यू चल रहा है l इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चट्टान और पानी बाधा बन रहे है इसलिए रेस्क्यू का काम बीच में रोकना पड़ रहा है l

 बैतूल जिले के मांडवी गांव में खेत के खुले बोरवेल में एक 8 वर्षीय बालक तन्मय दियावार गिर गया था जिसका रेस्क्यू पिछले 36 घंटो से चल रहा है l हालांकि बालक तन्मय का कोई रिस्पॉन्स नही हो रहा है l

 रेस्क्यू टीम बोरवेल के बाजू में पोखलेंन मशीन से खुदाई कर रही है खुदाई का कार्य हो चुका है अब खुदाई क्षेत्र से बिरवेल तक टनल बनाना है इस जगह पर  रात्रि में  हार्ड पत्थर लगने की वजह से खुदाई में  परेशानी हुई थी l

 खुदाई के दौरान चट्टानों से  पानी भी रिस रहा है जोकि मुसीबत खड़ी कर रहा है मौके पर मौजूद पी एच ई विभाग खदान में आ रहे पानी को मोटर पम्प से बाहर निकाल रहे है इस लिए

 सुरंग बनाने का काम रेस्क्यू टीम को बीच मे ही रोकना पड़ा था के

 काफी हद तक  खुदाई हो चुकी है सुरंग बनाने की थोड़ी देर में फिर  कोशिश की जाएगी

 पिछले 36 घंटे से कलेक्टर, एस पी, जिला पंचायत सी ओ सहित तमाम अधिकारी मौके पर ही मौजूद है l