बोरवेल में गिरे बालक को बचाने के लिए पूरी रात से जारी है रेस्क्यू, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए


 बैतूल मप्र l मप्र के बैतूल में मंगलवार की शाम को एक खुले बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय बालक का रेस्क्यू कार्य पूरी रात से युद्ध स्तर पर चालू है l बचाव दल ने रस्सी के सहारे बालक को बोरवेल से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन  बीच में रस्सी खुल गई और बालक 30 फिट पर अटक गया अभी भी बालक 30 की गहराई में अटका हुआ है के  घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद है l इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी लगातार जानकारी लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है और उन्होंने बालक की सकुशलता के प्रार्थना भी की  l 8 वर्षीय बालक तन्मय खेत पर खेलते समय एक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था उसके से उसके पिता सुनील दियावर सहित पूरा परिवार और सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पन्हुचे और पुलिस को सूचना दी थी l सूचना मिलने पर आठनेर पुलिस मौके पर पन्हुच्ची थी l


 घटना ग्राम मांडवी की है जंहा नानक चौहान किसान के खेत में बोरवेल खोदा गया था जिसमे पानी नहीं लगा तो उसे खुला ही छोड़ दिया गया उसी बोरवेल में बालक गिर गया था l पूरी रटने पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीन बोरवेल के आसपास खुदाई कर रहीं है लेकिन पथरीला क्षेत्र होने के कारण खुदाई में देरी हो रही है आज दोपहर बाद ही कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है l रेस्क्यू दल बोरवेल में  सतत आक्सीजन पंहुचाने का कार्य कर रहा है l बालक की स्थित अभी कैसी है इसका कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है पूरी रात से ठंड में बालक बोरवेल में फंसा है l घटना स्थल पर नर्मदापुरम आयुक्त, आईजी , बैतूल कलेक्टर एसपी और विधायक निलय डागा भी मौके पर पन्हूचे है  l प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है l