बोरवेल में फंसे तन्मय को निकालने 63 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ,दोपहर तक तन्मय के निकलने की उम्मीद

 

 बैतूल मप्र l मप्र के बैतूल के मांडवी गांव में  बोरवेल में गिरे तन्मय को बाहर निकालने के लिए पिछले 63 घंटे से रेस्क्यू टीम लगातार कार्य कर रही है आज दोपहर तक बालक तन्मय को बोरवेल से बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है l इस बड़े रेस्क्यू कार्य में मौके पर NDRF और SDRF की टीम के साथ प्रशासनिक महकमा भी घटना स्थल पर मौजूद है l बीती रात कड़ाके की ठंड के बीच भी खुदाई का कार्य चालू रहा बोरवेल के साइड में करीब 45फिट की खुदाई पोखलेन मशीनों द्वारा की गई है जिससे बोरवेल की गहराई जंहा बालक फंसा हुआ है वहां तक एक  10 फिट लंबी सुरक्षित सुरंग बनाने का कार्य चालू है l इस सुरंग की खुदाई गुरुवार से चालू है लेकिन इस कार्य में कठोर चट्टान और पानी मुसीबत बने हुए है रेस्क्यू टीम किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है की बोरवेल को कोई नुकसान हो या धंस जाए इसलिए सुरंग को धीरे धीरे खोद रहे है l

 बोरवेल में फंसे बालक तन्मय को देखने के लिए बोरवेल में केमेरा डाला गया था जिसमे दिखाई दे रहा ह की किस तरह तन्मय के दोनो हाथ ऊपर है और सिर भी दिखाई दे रहा है l लेकिन तन्मय का कोई रिस्पॉन्स नही है l


 इस पूरे रेस्क्यू पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस का कहना है की बोरवेल तक की सुरंग की खुदाई का काम चालू है सुरंग में कठोर चट्टान सामने है जिसे छोटी मशीन से ड्रिलिंग की गई है ज्यादा ज्यादा वाइब्रेशन होने की स्थिति में हाथों से खुदाई भी की जा रही है ताकि बोरवेल को कोई नुकसान  न हो 25 फिट की गहराई से ही खुदाई स्थल पर पानी का रिसाव हो रहा है इस पानी को भी बाहर निकालकर खुदाई की जा रही थी इसलिए भी थोड़ा समय लग रहा है l