बैतूल बाजार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने ध्वजारोहण किया 

 

बैतूल बाजार l नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के मनाया गाय l नगर परिषद में अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस की नागरिकों को शुभकामनाएं दी l 


26 जनवरी गणतंत्र दिवस को नगर परिषद में सुबह 8 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमे अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने सबसे पहले तिरंगे का पूजन किया उसके बाद ध्वजारोहण किया l राष्ट्रगान के बाद महात्मा गांधी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कार्यक्रम में उपस्थित उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ सहित समस्त पार्षद और परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी एव समस्त गणमान्य नागरिकों ने भी महात्मा गांधी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए l कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर नागरिकों को सुनाया और शुभकामनाएं दी l पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार और उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ ने अपना उद्बोधन दिया साथ ही नेता प्रतिपक्ष रोहित वर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम का मंच संचालन परिषद के उपयंत्री सुभाष शर्मा द्वारा किया गया था l

 

सीएम राइज स्कूल में हुआ सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 

 

नगर परिषद की ओर से  सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जंहा नगर के समस्त स्कूलों ने हिस्सा लिया था l कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ जिसमे सर्व प्रथम अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद एनसीसी स्काउट दल से सलामी ली l उद्बोधन कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा और विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर और सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा ने अपना उद्बोधन दिया l 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समस्त स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए करीब तीन घंटे चले सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों को परिषद के  जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए l कार्यक्रम का मंच संचालन नीलेश्वर कालभोर ने किया और कार्यक्रम में परिषद के  पार्षद वन्दना राजेश धुर्वे,रोहित वर्मा,दिव्या मयंक वर्मा,बिजेश पटेल,विनीत बारमासे,विजय पानकर,पूनम सुनील परिहार,पूजा भूपेंद्र पवार,ममता कोकने,राजेंद्र पवार,पूनम ललित राठौर,नीतू आशीष राठौर,सुनीता कपिल पंडिया, सुरेश गायक वाड़ और

सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सहित समस्त स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे इस समारोह में उपस्थित समस्त नागरिकों का आभार प्रदर्शन मुख्यनगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी ने किया l