* राष्ट्रपिता को याद करते हुए श्रमदान कर दी स्वच्छाजंलि*   

भैंसदेही:- स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन जयंती पर 1 अक्टूम्बर रविवार को भाजपा नगर मंडल के समस्त भाजपाइयों ने श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छान्जलि समर्पित कर नगर को स्वच्छ सुंदर रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर नगर के भाजपाइयों ने पूर्णा घाट, प्राचीन शिव मंदिर एवं अन्य जगहों पर श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाकर स्वच्छता का पावन संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटेल,भाजपा नेता बबलू पंडाग्रे पार्षद आशुतोष उर्फ आशु राठौर,सुरजीत उर्फ सज्जू सिंह ठाकुर,राजा गावंडे, सचिन गावंडे,अमित उघड़े,दिनेश कोसे,सोनू राठौर,अंकित राजूरकर सहित समस्त भाजपाई मौजूद रहे।