बैतूल के चार मतदान केंद्र पर पुर्न मतदान शुरू हुआ


 

बैतूल मप्र l लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा में 10 मई को चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान शुरू हो चुका है सुबह सात बजे से मतदाता मतदान केंद्र पर पंहुच रहे है प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए मतदान की पूर्ण व्यवस्था बनाई गई है l

 

सात मई को मतदान करा कर मुलताई  से लौट रहे मतदान कर्मियों से भरी बस में आग लग गई थी बस से मतदान कर्मियों ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई थी इस दौरान चार ईवीएम मशीन जल गई थी l इस घटना के बाद कलेक्टर ने चुनाव आयोग को सूचना दी थी जिसके आयोग ने मुलताई के राजापुर, डूडर रैयत, कुंदा रैयत और चिखलीमाल़ में दोबारा मतदान करने के निर्देश जारी किए थे l 

 

10 मई को हो रहे मतदान के लिए प्रशासन ने चारों मतदान केंद्र के मतदाताओं को पुनः मतदान करने के लिए जागरूक किया उन्हें समझाया गया की आग जनि की घटना के बाद दोबारा मतदान करना अनिवार्य है l चारों मतदान केंद्रों पर सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे है l

 

राज्य शासन के आदेशानुसार इन 4 केन्द्रों में मतदान के लिए 10 मई को सार्वजनिक अवकाश एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।दैनिक वेतन भोगी/आकस्मिक श्रमिकों को भी सवैतनिक अवकाश
पुर्न-मतदान के अनुक्रम में उपरोक्त चार मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए इस क्षेत्र के ऐसे मतदाता जो किसी भी व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। इस प्रावधान के अंतर्गत दैनिक वेतन/ आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होंगे। इस प्रावधान का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध दण्ड का प्रावधान है l